E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   

प्रधानमंत्री जी को अपने वक्तव्य पर अडिग रहना चाहिए और उसे सख्ती से लागू करके प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।

            बड़ी-बड़ी कंपनियों की सहूलियत और उनके बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री जी को अपने निर्णयों को स्थगित नहीं करना चाहिए अपितु उन पर स्थिर रहकर प्रकृति के संरक्षण के लिए उन्हें सख्ती से लागू करवाना चहिये जो पूरे विश्व के लिए एक मिसाल बने।
केवल 200मिली लीटर की बोतल पर ही प्रतिबंध क्यों? 

इस प्रकार के समझौते करने से कोई खास फरक नहीं पड़ेगा।

सौजन्य : indiatimes

बड़ी बोतलों पर प्रतिबंध क्यों नहीं?

               बड़ी बोतलों पर भी प्रभावी तिथि से ही प्रतिबंध होना चाहिए , इन बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखना चाहिए उन्हें कैसे पैकिंग करनी है वो उनका मसला है।
पानी के जीवजंतु प्लास्टिक के कचरे को भोजन समझ कर खा जाते हैं अभी हाल ही में रणथंभौर नेशनल पार्क में हिरण ,लंगूर जैसे जंतुओं को कचरे से प्लास्टिक को खाद्य पदार्थ समझते हुए खाते हुए देखा गया है । यह 3 नवंबर 2019 के दिल्ली के दैनिक जागरण समाचार पत्र में चित्र के साथ प्रकाशित हुआ है
Ranthambore: Polyethylene खाकर भूख मिटाते दिखे हिरण,लंगूर

सौजन्य : news18 virals

आप सभी को यह समझना चाहिए कि कितनी भयावह और दयनीय स्थिति होगी जब गऱीब व्यक्ति पेट भरने के लिए शायद प्लास्टिक खाते हुए दिख जाए।

जरा सोचिए और अमल कीजिये ! 

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?