E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   

वीडियो सौजन्य: डी डी नेशनल , राज्य सभा टीवी

प्रधान मंत्री मोदी जी ने १५ अगस्त २०१९ को , लाल क़िले से  लोगो को जागरूक किया कि प्लास्टिक के बने थैले प्रियोग न करें और दिवाली के अवसर पर…

” इस बार और हर बार, कपड़े के थैले गिफ्ट करें” !

हमारी संस्था पिछले एक साल से इसी कार्य से जुड़ी हुई है और लोगों को जागरूक कर रही है की प्लास्टिक के बैग न इस्तेमाल करें।

शुरुआत में हमसे बहुत से लोगों ने पूछा की प्लास्टिक के बैग इस्तेमाल न करें तो क्या करें?

तभी, करीब साल भर पहले हमारी संस्था ने प्लास्टिक के बैग की जगह कपड़े के बैग का  विकल्प निकला ।

उसी दौरान हमारी मुलाक़ात रीटा जी से हुई जो पिछले १० सालों से अपनी NGO के तहत गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने में कार्यरत हैं।

उनके संपर्क में कुछ ऐसी महिलाएं थीं जिन्हें रोजगार की तलाश थी। हमने उनके सामने यह प्रस्ताव रखा कि यदि वो महिलाएं हमारी संस्था के लिए कपड़े के थैले बनाएंगी तो उन्हें रोजगार मिल जाएगा और हमारे पास प्लास्टिक के बैग का विकल्प भी होगा।

Women Empowerment-taoveda

प्लास्टिक नहीं कपड़े के बैग करे इस्तेमाल।

क्यों ?

  • पर्यावरण के अनुकूल।
  • बार बार प्रयोग किया जा सकता है।
  • रखने और इस्तेमाल करने में आसान।
  • महिलाओं के सशक्तिकरण में सहायक।
women empowerment

हमारी संस्था से हर एक बैग खरीदने पर आप जरिया बनते हैं उन महिलाओं के घरों में हर रोज चूल्हा जलाने के लिए।

फिर नेक काम में देरी क्यों  ?

आज ही संपर्क करे :

+91-9315-662-021 , info@taoveda.org

कपड़े के बैग गिफ्ट करें , पर्यावरण को बचाएँ और खुद को भी ! जय हिन्द !

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?