E-mail: info@taoveda.org    |    Mobile: +91 9315 662 021   

सौजन्य : The logical India

एक और तो आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को सवस्थ और हरा भरा बनाने के वादे किए जाते हैं
और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता हैं
वहीं दूसरी ओर प्रधान मंत्री जी के स्वागत में सवस्थ – विकसित पेड़ों की कटाई की जाती हैं

17 अक्टूबर को होने वाली मोदी की रैली के लिए पुणे शहर के सर परशुराम कॉलेज परिसर में कुछ पेड़ों को काटा गया है. मोदी की रैली कॉलेज के मैदान में होनी है. जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा,

‘हर बार जब हम पेड़ काटते हैं, तो हम पहले से ज्यादा पौधे लगाते हैं. यह वन विभाग का नियम है.’

उन्होंने कहा, ‘और मोदी की रैली के लिए पेड़ों को काटे जाने पर इतना बवाल क्यों? पूर्व में भी प्रधानमंत्रियों और अन्य नेताओं की रैलियों के लिए पेड़ काटे जा चुके हैं. मुझे हैरत है कि पहले इस प्रकार की कोई जागरुकता क्यों नहीं थी.

सौजन्य : NDTV Khabar
pune tree cutting pm rally

जब जागो तभी सवेरा

जागें और जगायें

तो आइये सभी मिलकर जागरूक हों

जीवन के लिए शुद्ध वायु  हमारा आधारभूत अधिकार है।

आप सबका सहयोग और योगदान पूर्ण रूप से आप जैसे दे रहे है देते रहे। TAOVEDA के कार्य और आवाज़ को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि और लोग भी जागरुक हो। 🙏🏿💧🌱

आप अपने सुझाव निचे Comment Box में दे सकते है

instagram default popup image round
Follow Me
502k 100k 3 month ago
Share
Open chat
💬 Need help?
Hello 👋
Can we help you?