क्या आपको पता है कि आजकल सरकार की अपील और भय के कारण आदमी के अपने घरों में शिष्टाचार पूर्वक सिमटने से :-
प्रकृति में बाहर कूड़े में कमी हुई, प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है ,पक्षियों के चहकने की आवाजें स्पश्ट सुनाई दे रही है , पशुओं की पदचाप सुनाई दे रही है , जिनसे प्राकृतिक संगीत उत्पन्न हो रहा है , और मनुष्य के डर से जो जीव जंतु भाग गए थे ,वह वापस आना शुरू हो गए है ।
इसका एक प्रमुख उदाहरण इटली के वेनिस शहर में मछलियों का वापस आना , हंस के जोड़े का दिखाई देना और डॉल्फिन का वहां पर आ जाना इस बात का सूचक है कि धरती पर प्रकृति में मनुष्य ही एक ऐसा प्राणी है,
जो उत्कृष्ट तो है ही परंतु साथ ही अपने लाभ के लिए प्रकृति का निरंतर शोषण भी करता रहा और गंदगी भी फैलाता रहा