courtesy: twitter
Witnessed a mega tree transplantation exercise today at Delhi govt's DTU campus
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 28, 2019
It's heartening to see that technology is providing solutions for sustainable development
Delhi govt encourages transplantation in all its projects, so that we don't lose our precious green cover. pic.twitter.com/Ia5dtoe1kk
courtesy: twitter
दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) में पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शनिवार दोपहर (28 SEP 2019) दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी पहुंचे और इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी की। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि डीटीयू में नई इमारत का निर्माण होना है। इसके लिए निर्माण स्थल पर मौजूद पेड़ों को काटा नहीं गया, बल्कि उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है।
सीएम ने कहा कि एक्सपर्ट से बात कर पता चला कि इन ट्रांसप्लांट किए गए पेड़ों का सर्वाइवल रेट भी काफी अच्छा है। दिल्ली सरकार ने नियम भी बनाया है कि निर्माण कार्य के लिए पेड़ों को काटा नहीं जाएगा, बल्कि उनका ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, ‘डीटीयू में ट्री ट्रांसप्लांटेशन का कॉन्सेप्ट देख यकीन हो गया है कि किसी भी तरह के निर्माण कार्य को लेकर पेड़ काटने के बजाए उसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से स्थानांतरित किया जा सकता है। इससे पेड़ भी सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी।‘
courtesy : indiatimes